मेरे मन का तुम आकर्षण हो
इस ह्रदय का तुम स्पंदन हो
तुम कुमकुम हो तुम चन्दन हो
तुम ताजमहल से सुन्दर हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम ही हो मेरा प्रेम राग
तुम ही हो मेरी प्रेम आग
मै भ्रमर बना तुम हो पराग
तुम मन मंदिर का हो चिराग
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम ध्येय मेरे जीवन का हो
तुम ध्यान मेरे प्रतिपल का हो
तुम हिरणों की चंचलता हो
तुम्हे पाना एक सफलता हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
मै वैरागी , तुम माला हो
मै प्यासा , तुम मधुशाला हो
प्रेम क्षुधा छलकाने वाली
तुम यौवन की हाला हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तेरे नैन नक्श सब तीखे है
तेरे आगे बाकि सब फीके है
तेरे आगे पीछे ड़ोल रहे
तुझे देख देख कर जीते है
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम हो सरिता का कल कछार
तुम पहली बारिश की फुहार
तेरी नयन रेख एक तीव्र बाण
हो जाती है मेरे आर पार
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
शब्दकार : आदित्य कुमार
इस ह्रदय का तुम स्पंदन हो
तुम कुमकुम हो तुम चन्दन हो
तुम ताजमहल से सुन्दर हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम ही हो मेरा प्रेम राग
तुम ही हो मेरी प्रेम आग
मै भ्रमर बना तुम हो पराग
तुम मन मंदिर का हो चिराग
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम ध्येय मेरे जीवन का हो
तुम ध्यान मेरे प्रतिपल का हो
तुम हिरणों की चंचलता हो
तुम्हे पाना एक सफलता हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
मै वैरागी , तुम माला हो
मै प्यासा , तुम मधुशाला हो
प्रेम क्षुधा छलकाने वाली
तुम यौवन की हाला हो
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तेरे नैन नक्श सब तीखे है
तेरे आगे बाकि सब फीके है
तेरे आगे पीछे ड़ोल रहे
तुझे देख देख कर जीते है
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
तुम हो सरिता का कल कछार
तुम पहली बारिश की फुहार
तेरी नयन रेख एक तीव्र बाण
हो जाती है मेरे आर पार
बस तुम ही मेरी प्रियतम हो
दुनिया में तुम सुन्दरतम हो
शब्दकार : आदित्य कुमार
3 comments:
सुन्दर अभिव्यक्ति .शुभकामनायें
हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
भारतीय नारी
Shikha Kaushik Ji aapka hardik aabhar
Rajneesh K Jha Ji appka hardik aabhar aap mere blog par aaye or subhkamnaye di...
Post a Comment